उन्नाव, नवम्बर 8 -- उन्नाव। दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल सांस्कृतिक महोत्सव एलिमेंशिया का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने खेल, योग और नृत्य के माध्यम से पंचतत्वों के महत्व को प्रस्तुत कर पर्यावरण शुद्धि का संदेश दिया। स्पोर्ट्स कैप्टन अथर्व सिंह और नैना गुप्ता ने प्रज्ज्वलित मशाल के साथ खेल मैदान का दौरा किया। विद्यालय के डायरेक्टर युसुफ अमीन और प्रधानाचार्या नीति खन्ना ने अतिथियों का स्वागत करके विद्यार्थियों को खेल शपथ दिलाई। हेड बॉय मुस्तफा सैयद और हेड गर्ल मालिया त्रिवेदी के नेतृत्व में मार्चपास्ट हुआ। विद्यार्थियों ने पिरामिड बनाकर एकता और टीमवर्क का संदेश दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में पंचतत्वों के महत्व को दर्शाते हुए नृत्य और योग के माध्यम से सूर्य, अग्नि, जल, नदी और सितारों का प्राप्स द्वारा सुंदर संयोजन दिखाया। खेल प्रतियो...