रांची, दिसम्बर 28 -- मुरहू, प्रतिनिधि। पंचघाघ पर्यटन स्थल पर आने वाले सैलानियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्राम सभा कोलोम्दा की ओर से शनिवार को श्रमदान के माध्यम से पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया। इस पहल से पर्यटकों को वाहन पार्किंग में होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी और क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं में भी सुधार होगा। ग्राम प्रधान अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में यह कार्य किया गया। शनिवार सुबह करीब सात बजे से लगभग 70 ग्रामीणों ने लगातार तीन घंटे तक श्रमदान कर पार्किंग स्थल को तैयार किया। इस दौरान पार्किंग स्थल के साथ-साथ बनई तक जाने वाले मार्ग का भी निर्माण किया गया, जिससे क्षेत्र में आवागमन और अधिक सुगम हो गया है। श्रमदान के दौरान ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से पत्थरों को हटाया, झा...