रांची, दिसम्बर 2 -- मुरहू, प्रतिनिधि। राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल पंचघाघ में मंगलवार को कोलोम्दा ग्रामसभा के सदस्यों ने सामूहिक श्रमदान कर दो दर्जन नए स्टॉलों के निर्माण कार्य को पूरा कर दिया। पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए बनाए गए ये स्टॉल स्थानीय ग्रामीणों के लिए रोजगार और आयवृद्धि का नया अवसर प्रदान करेंगे। ग्रामसभा ने बताया कि आने वाले दिनों में इन स्टॉलों का आवंटन गांव के लोगों के साथ अन्य इच्छुक व्यक्तियों को भी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि कोलोम्दा गांव में पिछले एक वर्ष से नशामुक्ति अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्रामसभा द्वारा ग्रामीणों को वैकल्पिक आजीविका उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है, ताकि लोग नशे के कारोबार से दूर रहें और स्वावलंबी बन सकें। इसी उद्देश्य से गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नए...