भभुआ, सितम्बर 23 -- पहाड़ के चट्टान को लांघते हुए सैलानी और श्रद्धालु पहुंचते हैं पंचगोटिया नवरात्र में सात दिवसीय मेला शुरू, पहाड़ी व मैदान भाग के लोग लेते हैं भाग (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। जंगल व पहाड़ से घिरे अधौरा प्रखंड से 15 किमी. उत्तर ओर पंचगोटिया जलप्रपात है। यहीं पर देवी स्थान है। लेकिन, वहां तक पहुंचने के लिए सुगम मार्ग नहीं है। हालांकि पहाड़ के चट्टान को लांघते हुए कई गांवों के लोग यहां आते हैं। लेकिन, इस स्थल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। जबकि वनवासियों का कहना है कि इस जलप्रपात का कुंड तेल्हाड़ कुंड से भी बड़ा है। इसे चांद दरी और जीभी दरी के नाम से भी जाना जाता है। प्रकृति की अनमोल छंटा से परिपूर्ण यह जलप्रपात खूबसूरती को समेटे हुए है। फिर भी यह कुंड गुमनामी की चादर ओढ़े मार्ग और नेटवर्क सुविधा का इंतजार कर रहा है। रामर...