रुद्रप्रयाग, जून 22 -- विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच उत्तरकाशी के शिविर में उपभोक्ताओं ने पंचगाई क्षेत्र के 65 गांव के लिए करोड़ों रुपये से बने गैच्वान गांव सब स्टेशन पर ताले लटकने का मामला उठाया। उपभोक्ता ने कहा कि सब स्टेशन शुरू न होने के कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। सब स्टेशन चालू न होने से फीडर लम्बा होने के कारण लाइन लॉस के साथ ही बड़े फॉल्ट से विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहती है। इस दौरान बिल, नए कनेक्शन, विद्युत पोल, लाइन शिफ्टिंग समेत अन्य सुविधाओं को लेकर 31 शिकायतें दर्ज हुईं। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच उत्तरकाशी के द्वारा मोरी के सीमांत गांव जखोल गांव में बिजली उपभोक्ताओं के लिए शिविर आयोजित किया। शिविर में बिजली उपभोक्ताओं ने पिछले कई साल से बंद पड़े गैच्वांण गांव (सांकरी) सब स्टेशन को शुरू कराने की म...