सहरसा, फरवरी 18 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। भगवती स्थान पंचगछिया के प्रांगण में रामनवमी पर्व मनाने एवं मेला आयोजन को लेकर पंचायत के मुखिया रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वृहत्तर ढंग से आयोजन करने के लिये विचार विमर्श किया गया। राष्ट्रीय स्तर के कथावाचक द्वारा प्रवचन कार्यक्रम के आयोजन पर जहां विचार विमर्श किया गया वहीं दो दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर सरपंच विनय कुमार ठाकुर,पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, रामठाकुर धरोहर समिति के अध्यक्ष शिवचंद्र सिंह, सचिव शंभू झा, राणा प्रसाद सिंह, विकास झा, भवेश कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...