सहरसा, जून 24 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाये जाने पर पंचगछिया में लाभार्थियों ने जश्न मनाते हुये आभार जताया। सोमवार को भगवती स्थान पंचगछिया के प्रांगण में मुखिया रौशन कुमार सिंह कन्हैया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के इस घोषणा पर खुशियां मनाते हुए राज्य सरकार के प्रति आभार जताया। पेंशन योजना की बढ़ोत्तरी की मांग के लिये पूर्व प्रमुख पूनम देवी एवं युवा नेत्री मधु आनन्द के द्वारा लगातार किये गये आन्दोलन के लिये लाभुकों की भीड़ ने पूर्व सांसद आनंद मोहन के आवास पर जाकर जश्न मनाया। मौके पर सरपंच विनय ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, छोटकन रजक, श्रीकांत राय, सुशीला देवी, नीलम देवी सहित पंचायत के कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...