सहरसा, अप्रैल 10 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। रामनवमी पर्व के अवसर पर भगवती स्थान पंचगछिया में मंगलवार की रात हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने फीता काटकर उदघाटन किया। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुये पूर्व सांसद ने सबसे पहले रामनवमी पर्व के बारे में जहां विस्तृत जानकारी दी वहीं वृहत्तर पंचगछिया के महान विभूतियों के कार्यों की जानकारी देते हुये लोगों को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व सांसद ने कहा कि अगले साल रामनवमी में यहां भव्य समारोह होगा और जल्द ही यहां की चिरपरिचित मांग पंचगछिया महोत्सव का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि सभ्यता संस्कृति, खेल और संगीत के क्षेत्र में वृहत्तर पंचगछिया की हमेशा से अपनी एक अलग पहचान है। पूर्व सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिय...