सहरसा, दिसम्बर 6 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। पंचगछिया पीएचसी में फ्रैक्चर केस के केस आने पर प्लास्टर की सुविधा उपलब्ध नहीं है। पीएचसी प्रभारी डा. दिलीप कुमार मंडल ने बताया कि एक्सरे एवं ईसीजी सहित अन्य सुविधा है लेकिन ड्रेसर एवं आर्थो टेकनेशियन नहीं रहने के कारण फ्रैक्चर केस आने पर प्लास्टर नहीं हो पाती है। बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना में इस तरह के मरीज आने पर काफी असुविधा होती है। इस तरह के मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बेहतर ईलाज के लिये भेज दिया जाता है। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि संसाधन यहां उपलब्ध है लेकिन चिकित्सक और एएनएम की कमी के कारण कुछ असुविधा होती है। बताया जाता है पंचगछिया पीएचसी क्षेत्र में हर रोज लगभग डेढ़ सौ मरीज आते हैं। ओपीडी में काफी भीड़ रहती है। मरीज को देखने के बाद एक ओर जहां आवश्यक सलाह दी जाती ह...