सहरसा, मई 19 -- सत्तर कटैया। सामाजिक कार्यकर्ता सह धर्म परायण पंचगछिया गांव निवासी उदय सिंह के दो दिन पूर्व रेल से कटकर हुई मौत की जानकारी मिलने के बाद पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने परिवार के सदस्यों से मिलकर मातमपूर्ति की। पूर्व सांसद ने परिवार के सदस्यों से मिलकर इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की। पूर्व सांसद ने कहा कि वे रिश्ते में मेरे छोटे भाई थे। उन्होंने कहा कि इस तरह की लगातार हो रही घटना ने झकझोर दिया है। परिवार के सदस्यों से मिलते हुये इस दुख की घड़ी में धैर्य और साहस से काम लेने की सलाह दी। इस मौके पर मोती प्रसाद सिंह, शंभु प्रसाद सिंह, नीलम कुमार सिंह, हीरा प्रसाद सिंह, जयशंकर सिंह, पप्पू सिंह, शिवशंकर सिंह, रानू सिंह, नुनु सिंह, उमेश दहलान, शशिभूषण सिंह, अनील कुमार सिंह, वीर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी...