मेरठ, जुलाई 20 -- पंचक हटते ही नेशनल हाईवे पर कावड़ियों की संख्या बढ़ गई है। मोदीपुरम हाईवे से 40 से 50 हज़ार कांवड़िए प्रतिदिन निकल रहे थे। अब शुक्रवार से यह संख्या दोगुनी हो गई है और एक लाख से अधिक शिवभक्त प्रतिदिन हाईवे से गुजर रहे हैं। शनिवार को भी डेढ़ लाख से अधिक कांवड़िए हाईवे से होकर गुजरे। मोदीपुरम चौकी पर बने कांवड़ कंट्रोल रूम से 300 से अधिक कैमरों से परतापुर से लेकर सकौती तक मॉनिटरिंग की जा रही है। 23 जुलाई को शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को कांवड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली। ----- अधिक जल लाने की लग रही होड़ इस बार कांवड़ में अधिक जल लाने की होड़ दिख रही है। शिवभक्त हरिद्वार से कलश और ड्रम में जल भरकर गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। मेरठ निवासी चिराग प्रताप और आदेश चौहान 281 लीटर जल भरकर ला...