बक्सर, नवम्बर 17 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पंचकोस मेला घूमने आई पटना की नाबालिग लड़की लापता हो गई। उसके पिता ने इस संबंध में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पटना निवासी पिता के मुताबिक वह बीते 12 नवंबर को सपरिवार पंचकोस मेला घूमने बक्सर आया था। यहीं से उसकी सोलह वर्षीया बेटी लापता हो गई। बाद में पता चला कि कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया है। पिता ने पटना जिले के नौबतपुर थाना के बालाठाकुर गांव निवासी केवल राय, उसकी पत्नी, पुत्र सहित अन्य के खिलाफ इस संबंध में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...