बक्सर, नवम्बर 13 -- समापन शहर के लगभग सभी घरों में भी लोगों ने अपने-अपने परिवार के साथ लजीज लिट्टी-चोखा का आनंद लिया पंचकोस से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खूब भीड़ नजर आई जिलेभर में लिट्टी-चोखा उत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मना फोटो संख्या 30 कैप्सन- गुरुवार को नाथ मंदिर के पास लिट्टी चोखा बनाने के लिए उपला खरीदती महिलाएं। फोटो संख्या 28 कैप्सन- गुरुवार को पंचकोशी मेले के अंतिम पड़ाव बक्सर में बैगन और टमाटर की खरीददारी करती महिलाएं। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विगत 09 नवंबर से शुरू ऐतिहासिक और पौराणिक पंचकोशी यात्रा के पांचवें और अंतिम दिन पंचकोशी परिक्रमा के समापन पर जिलेभर में लिट्टी-चोखा उत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस महोत्सव को लेकर इससे जुड़े सामाग्रियों के दाम आसमान छू रहे थे। इस विश्व प्रसिद्ध लिट्टी-चोखा महोत्सव के अवसर पर...