बक्सर, नवम्बर 12 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पंचकोस मेला को देखते हुए गुरुवार को शहर में सभी तरह के बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस की तरफ से इस दौरान चारपहिया वाहनों के परिचालन के लिए कुछ रूट निर्धारित किए गए हैं। बता दें कि गुरुवार को पंचकोस परिक्रमा के पांचवें दिन चरित्रवन में हजारों लोगों की भीड़ जुटती है। सभी यहीं पर लिट्टी-चोखा बनाते और खाते हैं। इस भीड़ को देखते हुए पुलिस ने शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। शहर के भीतर ज्योति चौक से थाना चौक के अलावा किसी भी सड़क पर बाइक तक का परिचालन नहीं हो सकेगा। पुलिस ऑफिस से जारी सूचना के अनुसार गुरुवार की सुबह 04 बजे से रात के 11 बजे तक यह पाबंदी रहेगी। इस बीच चारपहिया वाहन गोलंबर-बाइपास-ज्योति चौक-आईटीआई रोड-मठिया मोड़-दानी कुटिया और ज्योति-चौक-अंबेदकर चौ...