आगरा, नवम्बर 20 -- तीर्थ नगरी सोरों में मोक्षदा एकादशी के दिन लगने वाली सामाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा को सफल बनाने के लिए सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। गुरूवार की शाम सोरों में आयोजित बैठक में पंचकोसी परिक्रमा के संयोजक डा. राधाकृष्ण दीक्षित ने सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों से परिक्रमा में सहयोग करने का आग्रह किया। पंचकोसी परिक्रमा के दिन नगर में हर प्रमुख मार्ग पर तोरण द्वार एवं पंचकोसी परिक्रमा के मुख्य मंदिरों पर एवं बीच मार्गो में भंडारे एवं सोशल मीडिया पर सभी नगर वासियों से प्रचार प्रसार करें। पंचकोसी परिक्रमा में लोगों को शामिल करने के लिए प्रचार वाहन ग्राम स्तरों पर चलाने एवं ग्राम स्तरों से लेकर हर नगर में पंचकोसी परिक्रमा के लिए प्रभात एवं संध्या फेरी निकाली जाएं। सभी व्यापारियों...