आगरा, जून 17 -- जनपद में एनएच 530बी हाईवे के निर्माण में तीर्थ नगरी की पंचकोसी परिक्रमा का मार्ग बंद किए जाने से सामाजिक संस्थाओं व स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित प्रेम जी की बगीची में सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बैठक कर मार्ग पर अंडर पास निर्माण कराने की रणनीति बनाई। तीर्थ नगरी के लोगों ने निर्माणाधीन हाईवे पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन भी किया। सोमवार को पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर आयोजित बैठक में ब्राह्मण कल्याण सभा के अध्यक्ष पंडित शरद पांडेय ने कहा कि एनएच 530 बी के निर्माण में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के बंद होने से श्रद्धालुओं की आस्था को चोट पहुंचेगी। श्री गंगा वराह महासभा अध्यक्ष सुनील तिवारी ने कहा कि पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर निर्माणाधीन हाईवे पंचकोसी परिक्रमा मार्ग अवरुद्ध होगा। इसलिए परिक्रमा लगा...