आगरा, नवम्बर 3 -- तीर्थ नगरी सोरों में धार्मिक महत्व का प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला 29 नंवबर से शुरू होने जा रहा है। हरिपदी गंगा किनारे लगने वाले मेला में मोक्षदा एकादशी का पहला स्नान पर्व एक दिसंबर होगा। इसी दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पंचकोसी परिक्रमा भी लगाएंगे। मेला में एक माह से भी कम समय रह गया है। ऐसे में जर्जर परिक्रमा मार्ग को दुरुस्त करने की सुध नहीं आई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस बार पंचकोसी परिक्रमा में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का लक्ष्य रखा है। सोरों में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालु विभिन्न ठहराव स्थलों पर स्थित मंदिरों के दर्शन व विधि विधान से पूजा करते हैं। हरिपदी गंगा के वराह मंदिर से परिक्रमा का शुभारंभ होता है। परिक्रमा मार्ग पर स्थित नगला सेड़ू से लेकर पालीटेक्निक तक मार्ग पहले ही काफी संकरा है।...