अयोध्या, अक्टूबर 7 -- अयोध्या। श्रीनारायण धाम सीताराम नाम आश्रम सेवा ट्रस्ट, रामघाट के पीठाधीश्वर तपस्वी संत आत्मानंद दास उर्फ नेपाली बाबा ने सोमवार को कहा कि त्रेतायुग में रामराज्य की पहचान ब्रह्म मुहूर्त की प्रभात फेरी से होती थी। इसी परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए अश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी से सीताराम प्रचार रथ के माध्यम से प्रभात फेरी निकाली जा रही है। भक्तजन प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 से 6 बजे तक सीताराम नाम का जाप करते हुए पंचकोसी परिक्रमा कर रहे हैं। यह परिक्रमा आजीवन चलती रहेगी, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता रहेगा। इस दौरान में उनके उत्तराधिकारी महंत हंसराज दास उर्फ नागा बाबा भी उपस्थित रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...