आगरा, नवम्बर 11 -- तीर्थ नगरी सोरों में एक दिसंबर को लगने वाली सामाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा की तैयारियों को लेकर आरएसएस की परिक्रमा संचालन समिति की बैठक में ग्राम पंचायत स्तर तक स्थायी समितियों के गठन का निर्णय लिया गया है। मंगलवार को मथुरा-बरेली हाइवे पर एक निजी विद्यालय में आयोजित आरएसएस की बैठक में जिला प्रचारक आर्येंद्र ने कहा कि परिक्रमा की स्थाई समितियां का निर्माण ग्राम स्तर तक करना है। इसके लिए जिला समिति से लेकर ग्राम समिति तक के लिए कार्यकर्ताओं का चयन कियागया। जिलेभर के सभी नगर निकायों में और ब्लॉक स्तर पर बड़ी-बड़ी बैठक आयोजन करने के लिए तिथियां सुनिश्चित हुई। उन बैठकों में जाने वाले लोगों की सूची तैयार भी की गई है। कई स्थानों पर बड़े-बड़े महिला सम्मेलनों की योजना बनाई गई और प्रचार प्रसार के लिए फ्लेक्स प्रभात फेरी सोशल मीड...