आगरा, नवम्बर 30 -- तीर्थ नगरी सोरों में सोमवार को लगने वाली पंचकोसी परिक्रमा का निमंत्रण आरएसएस व विहिप के पदाधिकारियों ने भगवान वराह, लक्ष्मी जी व मां गंगा को दिया है। परिक्रमा से पूर्व सोरों के लोग इस परंपरा को लगातार निभाते आ रहे हैं। आरएसएस व विहिन के पदाधिकारी हरिपदी किनारे वराह मंदिर पर पहुंचे। उसके बाद वराह, लक्ष्मी जी व मां गंगा की आरती की गई। उसके बाद भगवान भगवान श्री ब्रह्मा जी को वैदिक मंत्रों के साथ पंचकोसी परिक्रमा का आमंत्रण दिया गया। परिक्रमा के संपन्न होने के लिए प्रार्थना की गई, फिर प्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक उमाशंकर शर्मा, डा. राधा कृष्ण दीक्षित, महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड, शिवांशु दुबे, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रमोद साहू, डा. एनपी सिंह हल्दिया, आलोक दुबे, अमित अग्र...