आगरा, नवम्बर 23 -- तीर्थ नगरी सोरों में एकादशी के उपलक्ष में संपंन होने वाली ऐतिहासिक परिक्रमा को लेकर अन्य संगठनों के साथ ही ब्राह्मण कल्याण सभा एवं शूकर क्षेत्र समाज सेवा समिति भी जुटी हुई है। गांवों में संपर्क कर लोगों को पंचकोसीय परिक्रमा से संबंधित कैलेंडर वितरित किए जा रहे हैं और उन्हें परिक्रमा में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है। रविवार को समिति के पदाधिकारियों ने सहावर क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांवों में जन संपर्क किया। ब्राह्मण कल्याण सभा के प्रदेश संगठन महामंत्री एवं समिति के सह संयोजक गिर्राज मिश्रा ने सहावर तहसील के जमालपुर, भिलौली, नगला कुबेर, नगला ताली, चांदपुर, परतापुर, गूदरागंज, नगला गणपत सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क कर एकादशी तिथि परिक्रमा के कैलेंडर वितरित किए। अभियान के दौरान ग्रामीणों को परिक्...