आगरा, नवम्बर 20 -- तीर्थ नगरी सोरों में मोक्षदा एकादशी को लगने वाली पंचकोसीय परिक्रमा को लेकर रोडवेज के अधिकारियों ने भी तैयारियां कर ली हैं। पंचकोसीय परिक्रमा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में दिक्कतें न हो इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों ने दो जोड़ी बसें चलाने का निर्णय लिया है। यह बसें कासगंज बस स्टैंड से श्रद्धालुओं को लेकर सोरों पहुंचेंगी। तीर्थ नगरी सोरो में एक दिसंबर को मोक्षदा एकादशी के दिन श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिपदी गंगा में डुबकी लगाएंगे। इसके बाद यह श्रद्धालु पंचकोसीय परिक्रमा में हिस्सा लेकर परिक्रमा देंगे। पंचकोसीय परिक्रमा में जिला एटा, हाथरस, अलीगढ़, कासगंज के अलावा अन्य जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। उन्हें कासगंज बस स्टैंड से सोरों पहुंचने में दिक्कतें न हो इसके ल...