आगरा, नवम्बर 27 -- तीर्थ नगरी सोरों में एक दिसंबर को मोक्षदा एकादशी को पंचकोसीय परिक्रमा का आयोजन किया जाएगा। बड़ी संख्या में दूरदराज से श्रद्धालुओं परिक्रमा में शामिल होंगे। उन्हें परिक्राम मार्ग में दिक्कतों का सामना न करने इसके लिए गुरुवार को डीएम, एसपी ने पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग एवं मार्गशीर्ष मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया। डीएम, एसपी ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी निगरानी करने एवं व्यस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए। डीएम प्रणय सिंह एवं एसपी अंकिता शर्मा 29 दिसंबर से शुरू हो रहे प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला एवं एक दिसंबर को लगनी वाली पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मेला परिसर एवं परिक्रमा मार्ग की यातायात व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसके बाद पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग, प्रका...