बक्सर, दिसम्बर 29 -- पेज तीन के लिए ----- उम्मीद जांच के लिए 7 जनवरी को आयेगी केन्द्र की सर्वे की टीम स्वदेश योजना -दो के तहत पंचकोशी मेला को जोड़ा जाए बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले की प्रसिद्ध पंचकोशी मेला को स्वदेश दर्शन योजना-दो के अंतर्गत पर्यटन सर्किट योजना से जुड़ने की उम्मीद है। इसके सर्वे के लिए आगामी सात जनवरी को केंद्र सरकार की टीम आ रही है। इस आशय की जानकरी भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के पत्तन, पोत, परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय के केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर को आवेदन दिया था। जिसमें उनसे मांग किया था कि स्वदेश योजना -दो के तहत पंचकोशी मेला को जोड़ा जाए। इसके साथ ही वामन मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाए। गंगा कॉरिडोर बनाया जाए। इस बात को बात को गंभीरता से लेते हुए राज्यमंत्री ने पर्याव...