गुमला, अगस्त 6 -- पालकोट, प्रतिनिधि। वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड की शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा लोहरदगा संभाग स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन सोहर साहु सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पालकोट में हुई। यह दो दिनी बैठक में क्षेत्र के सभी शिशु विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे और सरना माता की तस्वीर के समक्ष क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत,सुभाष चंद्र रॉय सुभाषचंद्र दुबे ,मनोज साव केशरी और रुपेश कुमार सोनी ने पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। बैठक में विद्यालय संचालन, प्रधानाचार्य की भूमिका, आय-व्यय, अंकेक्षण, त्रिवर्षीय कार्य योजना, पंचकोशीय शिक्षा,राष्ट्रीय शिक्षा नीति, दस्तावेजीकरण, प्रकल्प समिति, संगठनात्मक गतिविधियों सहित अनेक विषयों पर चर्चा हुई।प्रांत शिक्षा प्रम...