संभल, मई 28 -- चंडीगढ़ की पंचकूला क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवार को बहजोई के एक सर्राफा व्यापारी की दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक चोर के मां-बाप भी साथ रहे। पंचकूला में हुई चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने चोर के मां-बाप की निशानदेही पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम ने सर्राफा व्यापारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद व्यापारी को छोड़ दिया और टीम पंचकूला वापस लौट गई। इस बीच कोतवाली पर व्यापारियों की भीड़ रही। नगर में भी चर्चाओं का माहौल गर्म रहा। मंगलवार को शाम चार बजे करीब चंडीगढ़ के पंचकूला की क्राइम ब्रांच टीम एक दंपति को लेकर कोतवाली पहुंची और अपनी आमद कराते हुए बहजोई के पुराना बाजार में एक सर्राफा व्यापारी की दुकान पर छापेमारी की। टीम ने सर्राफा व्यापारी को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई। कोतवाली ...