कानपुर, नवम्बर 26 -- श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर, पनकी धाम में चल रहे पंचकुंडीय श्री पंचमुखी हनुमान महायज्ञ में महंत व प्रमुख संयोजक 1008 महामंडलेश्वर जितेन्द्र दास शास्त्री ने शुभारंभ किया। प्रमुख यज्ञाचार्य पंडित अमित कुमार अग्निहोत्री ने यज्ञ आरम्भ किया। श्री रामकथा वाचक सुरेश तिवारी ने जटायु की कथा सुनाई। कथा समाप्ति के पश्चात महामंडलेश्वर जितेन्द्र दास शास्त्री ने श्री राम दरबार व हनुमान जी की आरती की। इस अवसर पर पंडित दिवाकर शुक्ला, पंडित बालकदास ब्रह्मचारी, आचार्य कुश चन्द्र शुक्ला, महंत सुरेशानंद, पंडित रामकृपाल त्रिपाठी, पंडित चन्द्रशेखर पांडेय, अमित, लव शुक्ला, सुमित पांडेय, अंकित, हरिश्चंद्र दोषर, कमलेश सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...