बागपत, फरवरी 18 -- मान स्तंम्भ पर प्रतिष्ठित होने वाली भगवान आदिनाथ की एक प्रतिमा दिगम्बर जैन अतिथि भवन पहुँच गई है। अब जल्द इसे शुभ मुहूर्त में मान स्तंम्भ पर क्रेन की मदद से प्रतिष्ठा किया जाएगा। दरअसल, 28 जनवरी को मान स्तम्भ परिसर में 65 फीट ऊंचे मचान को लगाकर भगवान आदिनाथ का निर्वाण महोत्सव मनाया जा रहा था। जिस समय पुरोहित, सौधर्म इंद्र व अन्य श्रद्धालुओं द्वारा शांतिधारा की जा रही थी, उस समय मचान गिरने से बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी हैं जबकि 50 से ज्यादा घायल हैं। इस हादसे के दौरान भगवान आदिनाथ की दक्षिण दिशा की एक प्रतिमा वेदी से गिर गई थी। हादसे के 13 दिन बाद 10 फरवरी को बागपत से क्रेन मंगवाकर मान स्तंम्भ से इस खंडित प्रतिमा को नीचे उतारा गया था। अब इसकी जगह नई प्रतिमा को प्रतिष्ठित करने के लिए शामली...