मेरठ, दिसम्बर 7 -- दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में साधु सेवा समिति के तत्वावधान में हो रहे पंचकल्याणक महोत्सव में शनिवार को नाभिराज और सौधर्म इंद्र ने मंच पर विधि-विधान से पांडुकशिला में श्री जी को विराजमान कर उनका अभिषेक कराया। पंच कल्याणक महोत्सव में पहुंचे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जैन मुनि का आशीर्वाद लिया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मंच से लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में जैन लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है। कहा कि अगर वे जैन समाज के किसी काम आ सके तो उन्हें बड़ी खुशी होगी। नवकार मंत्र सुनाया, जैन मुनि वृषभांनद ने आशीर्वाद के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पंचकल्याणक महोत्सव में जैन मुनि वृषभानंद का श्रद्धाल़ुओं ने भक्ति भाव के साथ पाद प्रक्षालन किया। जैन मुनि ने प्रवचन करते हुए कहा कि म...