बागपत, दिसम्बर 2 -- बड़ौत। बड़ौत में आगामी 7 से 12 दिसंबर तक होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां चल रही हैं। पंडाल निर्माण में अत्यधिक ज्वलनशील थर्मोकॉल सामग्री का बड़ी मात्रा में प्रयोग और सुरक्षा मानकों की अनदेखी मिली। इस पर प्रशासन ने पंडाल निर्माण की अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी। नोटिस की कॉपी भी निर्माणाधीन पंडाल पर चस्पा कर दी गई है। बागपत जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि मौके पर की गई जांच में पंडाल निर्माण में भारी अनियमितताएं पाई गईं। न केवल ज्वलनशील थर्मोकोल का अत्यधिक उपयोग किया जा रहा था बल्कि पंडाल में सुरक्षा के न्यूनतम मानकों तक का पालन नहीं हो रहा था। मजदूर ऊंचाई पर बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे थे, आग से बचाव के साधन मौजूद नहीं थे। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ निकासी मार्ग तक की उच...