मुंगेर, जनवरी 24 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर भवन में चल रहे पंचकल्याणक प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन शुक्रवार को जैन धर्म की परंपराओं के अनुसार जैनेश्वरी दीक्षा एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। सुबह से ही आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही और पूरा वातावरण भक्ति से ओतप्रोत नजर आया। चौथे दिन के कार्यक्रम की शुरूआत प्रात:कालीन पूजन, अभिषेक एवं शास्त्र वाचन से हुई। इसके बाद जैन धर्म की महत्वपूर्ण परंपरा जैनेश्वरी दीक्षा का आयोजन कयिा गया। पांच दीक्षार्थियों ने सांसारिक मोह-माया का त्याग कर संयम और तप के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के संयोजक निर्मल जैन ने बताया कि दीक्षा लेने वालों में आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज के बड़े भाई अशोक बाबा ने भी दीक्षा ली। गृहस्थ जीवन मे...