एटा, नवम्बर 23 -- जलेसर। धर्मनगरी कोसमा में चल रहे सात दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा महोत्सव में तीसरे दिन आचार्य महाराज के मंगल प्रवचनों के साथ-साथ 81 कालसन एवं दिव्य औषधियां से बेदी शुद्धिकरण हुआ। साथ ही प्रोझण विधि शिखर शुद्ध एवं मंदिर के बाहरी क्षेत्रों में दसों दिशाओं की यज्ञ वीडियो पर जाप अनुष्ठान, हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में आचार्य चैत्य सागर महाराज का मंगल प्रवचन हुआ। मंदिर में 100 पद वास्तु होम जीण माता की गोद भराई, महाराज महा सेन का बहुमन, रात्रि में मंगल आरती, प्रवचन के आयोजन के साथ-साथ अष्टकुमारियों ने माता की सेवा, 16 स्वप्न, मंगल स्नान, वस्त्रावरण जीन माता को भेंट, स्वप्न फल, माता के शंका समाधान के बाद गर्भ कल्याण संस्कार आंतरिक किया गया। कार्यक्रमों में आचार्य चैत्य सागर महाराज ने आए सैकड़ो भक्तों न...