बागपत, दिसम्बर 7 -- आचार्य सौरभ सागर महाराज के सानिध्य एवं श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी के तत्वावधान में बड़ौत में पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज हो गया। रविवार सुबह मंदिर से घटयात्रा निकाली गई। यह महोत्सव 7 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा। पंडित हंसमुख राय धरियावद के निर्देशन में सुबह घटयात्रा के साथ पंच कल्याणक का शुभारंभ हुआ। घटयात्रा में बैंडबाजे के साथ श्रद्धालु धार्मिक धुनों पर नाचते हुए चल रहे थे। हाथी पर सवार इंद्र-इंद्राणियों द्वारा रत्नवर्षा की जा रही थी। इस दौरान लगभग दो दर्जन रथ व इतने ही बैंड यात्रा में शामिल हुए। मुनि सुव्रतनाथ मंदिर से शुरू होकर घटयात्रा दिल्ली-सहारनपुर हाईवे, बडोली रोड, कोताना रोड, मुख्य बाजार, नेहरू मूर्ति, गांधी रोड होते हुए डीजे कॉलेज के ए फील्ड में पंचकल्याणक महोत्सव स्थल पहुँची। मार्ग ...