एटा, नवम्बर 25 -- कोसमा में चल रहे पंच कल्याणक महा महोत्सव में चतुर्थ दिन मंगलवार को भगवान नेमिनाथ का प्रातः काल में पंचामृत अभिषेक एवं वात्सल्य रत्नाकर आचार्य विमल सागर महाराज का पंचामृत एवं गुरु पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। गुरु पूजन के बाद भक्तों को दर्शन देने एवं मंगल प्रवचन देने को आचार्य चैत्य सागर महाराज मंच पर पहुंचे। मंगलवार को तप कल्याणक में भगवान को अन्न प्रासन विधि सभी समाज के बंधुओ ने कराया। इसके बाद भगवान की बरात बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई। दोपहर में राज दरबार राज्याभिषेक चार महामंडलेश्वर एवं 32 मुकुट बद्ध राजाओं ने भेंट किए। राजतिलक राज नृत्य, वैराग्य, लोकतांत्रिक देव आगमन, वैराग्य अभिषेक किया गया। स्वर्ण सौभाग्यवती महिलाओं ने वर्णपूरारात्रि वर्तनम, पालकी में बैठकर वन बिहार, दीक्षा विधि संस्कार के पश्चात आचार्य ए...