प्रयागराज, सितम्बर 3 -- प्रयागराज। आजकल एलोपैथिक दवाओं का प्रयोग भले अधिक हो रहा है लेकिन जब लोग इलाज करके हार जाते हैं तब आयुर्वेदिक इलाज शुरू करते हैं। वहीं यदि शुरूआत में ही पारंपरिक इलाज शुरू कर दिया जाए तो कम खर्च में असाध्य बीमारियां दूर हो सकती हैं। हंडिया स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में प्रतिदिन 300 अधिक मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं। इसमें मुख्य रूप से गठिया, चर्म रोग, कोलाईटिस से पीड़ित मरीजों का पंचकर्म के माध्यम से इलाज किया जाता है। पंचकर्म से कई मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। मेडिकल कॉलेज के पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 15 से 20 रोगियों का पंचकर्म चिकित्सा से इलाज किया जाता है। मरीजों को दवा के साथ पंचकर्म में स्नेहन, स्...