धनबाद, जनवरी 20 -- धनबाद, प्रतिनिधि बार एसोसिएशन व पंचकर्म भवन के बीचों-बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से पक्की दीवार खड़ी करने के मामले में बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को डीसी से मुलाकात कर हस्तक्षेप की मांग की। बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो ने बताया कि डीसी ने इस मामले में सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। डीसी ने बताया कि एसएसपी, सिविल सर्जन और एसडीओ के साथ स्थल का मुआयना कर समस्या का समाधान किया जाएगा। इस मुद्दे पर मंगलवार को बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक रखी गई है। इससे पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालकृष्ण तिवारी से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी, परंतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 27 जनवरी को होने वाली मासिक बैठक में जिला प्रशासन से बात करने की बात कही। इधर...