बोकारो, अप्रैल 2 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उपविकास आयुक्त के आवास के समीप लाखों की लागत से बना पंचकर्म प्रशिक्षण सह सेवा केंद्र के भवन में बिजली-पानी की व्यवस्था नहीं है। जनहित में बना भवन का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी इस मामले में मौन है। यही वजह है कि इस भवन में करीब एक साल बाद भी बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं हो पायी है। बिना बिजली-पानी के इस भवन का कोई औचित्य नहीं है। पंचकर्म प्रशिक्षण केंद्र में पानी की व्यवस्था होने के बाद ही आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति वमन, विरेचन, बस्ती, नास्य व रक्तमोक्षण से मरीज का उपचार किया जा सकता है। इस पद्धति से शरीर के अंदर के विषाक्त पदार्थ को बाहर निकला जाता है। पानी के अभाव में पंचकर्म पद्धति से इलाज न कर ओपीडी संचालित किया जा रहा है। इस बावत जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव शं...