बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन एवं जनपद आयुर्वेद सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में खुर्जा रोड स्थित होटल हाई गार्डन में सोमवार को राष्ट्रीय आयुर्वेद सतत चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 10 क्रेडिट पॉइंट के लिए किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं बिहार से विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सक शामिल हुए। भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग,आयुर्वेदिक यूनानी एवं तिब्बती चिकित्सा पद्धति बोर्ड उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ से संबद्ध सीएमई का शुभारंभ वैद्य गोपाल दत्त शर्मा, वैद्य ताराचंद शर्मा, रंजीत पुरानिक, वैद्य अवधेश श्रीवास्तव, डॉ. अलख प्रकाश, डॉ. राजीव मेहता, डॉ. नवनीत त्यागी और वैद्य ब्रजभूषण शर्मा ने सयुंक्...