देहरादून, जुलाई 12 -- देहरादून। बेरोजगार आयुर्वेदिक डिप्लोमा पंचकर्म अटैंडेंट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद भी पंचकर्म अटैंडंट के पदों पर भर्ती न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि एक साल पहले मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस संदर्भ में आयुष विभाग से आख्या मांगी गई थी लेकिन आज तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। बेरोजगार आयुर्वेदिक डिप्लोमा पंचकर्म अटैंडेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। उन्होंने कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पूर्व में सरकार ने बेरोजगार आयुर्वेदिक डिप्लोमा पंचकर्म अटैंडेंट एसोसिएशन के अनुरोध पर पंचकर्म अटैंडेंट के पदों पर नियुक्ति का निर्णय लिया था। आयुर्वेद निदेशालय की ओर से इस संदर्भ में प्रस्ताव भी तैयार किया गया। जल्द ही इस मामले के क...