रुडकी, जुलाई 18 -- बेरोजगार आयुर्वेदिक डिप्लोमा पंचकर्म अटेंडेंट एसोसिएशन उत्तराखंड का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार से उनके रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर मुलाकात की। उन्होंने विधायक से पंचकर्म अटेंडेंट के पद सृजन के लम्बित प्रकरण को आगामी विधानसभा सत्र में उठाने और सरकार से प्रश्न पूछने के लिए अनुरोध किया। विधायक उमेश कुमार ने छात्रहित में हर संभव प्रायस करने के लिए प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है ताकि बेरोजगार युवाओं का समास्या का समाधान किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...