नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में संशोधन अब पूरे देश में लागू हो गया है, जिसके चलते बजट कार की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है। जीएसटी कटौती का असर टाटा पंच, मारुति फ्रोंक्स और हुंडई वेन्यू को टक्कर देने वाली निसान मैग्नाइट पर देखने को मिला है। ये एसयूवी भी काफी सस्ती हो गई है। हाल ही में निसान ने मैग्नाइट की वैरिएंट-वाइज अपडेटेड कीमतों का खुलासा किया है, तो आइए इसकी नई कीमतों पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- निसान ने ग्राहकों को दी बड़ी तसल्ली! कंपनी की सभी कारों पर मिलती रहेगी ये वारंटीमैग्नाइट की नई कीमतों पर एक नजरएएमटी - ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन मैग्नाइट के 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन वाले वेरिएंट की कीमतों में 84,000 रुपये तक की कमी आई है। निसान की सब-4 मीटर एसयूवी के फुली-लोडेड टेक्ना प्लस एएम...