नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नवंबर 2025 में टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने MY 2024 और MY 2025 मॉडल्स पर जबरदस्त डिस्काउंट, एक्सचेंज और लॉयल्टी ऑफर का ऐलान किया है। अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकता है। टाटा के पेट्रोल, डीजल, CNG और EV मॉडल्स सभी पर 25,000 रुपये से 1.35 लाख तक के आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हुंडई ने Rs.7.89 लाख में लॉन्च की नई वेन्यू, कंपनी ने क्रेटा वाले सारे फीचर भर दिएटाटा 2024 कारों के डिस्काउंट ऑफरटाटा EV रेंज पर नवंबर 2025 ऑफर इलेक्ट्रिक वाहनों पर टाटा मोटर्स ने इस बार सबसे बड़ा तोहफा दिया है। यह भी पढ़ें- हुंडई ने Rs.7.89 लाख में लॉन्च की नई वेन्यू, कंपनी ने क्रेटा वाले सारे फीचर भर द...