मैनपुरी, नवम्बर 16 -- क्षेत्र के ग्राम चंदीकरा स्थित राजकीय बालिका हाईस्कूल में शनिवार को पंख कैरियर मेला का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्राओं ने भाग लिया। कैरियर मेला में डाक्टर, वकील व पुलिस विभाग से जुड़ी पढ़ाई व प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। इस दौरान छात्राओं ने डाक्टर, वकील व पुलिस की भूमिका निभाई। कैरियर मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक प्रेमनाथ यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. अनीता यादव ने कहा कि तकनीकी युग में छात्राएं ज्ञान व इच्छा शक्ति से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती हैं। कैरियर मेला में छात्राओं को संगीत वादन, सिलाई, कढ़ाई, योग प्रशिक्षक से जुड़े विभिन्न कोर्स व डिप्लोमा की जानकारी दी गई। उपनिरीक्षक ने कहा कि पुलिस सेवा में आने के लिए छात्र आईपीएस जैस...