मुजफ्फर नगर, मई 14 -- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पंखे में लटककर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है और बराबर से दूसरा युवक उसको बड़ी मुश्किल से रस्सी खोलकर बचाता है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है आत्महत्या का प्रयास करने वाला युवक ग्राम तुगलकपुर कम्हेडा का है। गत दिनों उसने बिजलीघर पर जाकर बिजली बिल अधिक भेजने पर विरोध किया था। कई दिन चक्कर काटने के बाद जब उसका बिल सही नहीं हुआ तब उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसकी जानकारी मिलने पर बिजली घर पर अफरातफरी मच गई। बड़ी मुश्किल से युवक की जान बची, तब जाकर कर्मचारियों में चैन की सांस ली। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस संबंध में पुरकाजी थानाध्यक्ष जयवीर सिंह का कहना है कि यह वीडियो चार-पांच दिन पुराना है। इसकी ...