समस्तीपुर, अक्टूबर 9 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीरथपुर गांव में मंगलवार की रात घर के पंखे से लटक कर एक छात्रा ने अपनी जान गंवा दी। मृत छात्रा की पहचान लक्ष्मण साहनी की पुत्री रूपा कुमारी (20) के रूप में हुई है। परिजन के मुताबिक मंगलवार की देर शाम खाना खाकर घर के सभी लोग सोने के लिए अपने रूम में चले गए। बुधवार की सुबह काफी देर तक रूपा के नहीं उठने पर लोगों ने उसके कमरे में जाकर उठाना चाहा तो वह घर के पंखे से लटकी हुई पाई गई। दुपट्टा उसके गर्दन में बंधा हुआ था। घटना की सूचना फैलते ही आसपास के लोगों के बीच सनसनी फैल गई। हालांकि लोगों के मुताबिक रूपा मानसिक रूप से थोड़ी विक्षिप्त थी। वैसे घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना के एसआई सुमन कुमार, ममता कुमारी एवं धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू कर द...