बिजनौर, नवम्बर 10 -- क्षेत्र के गांव मिर्जापुर बेला में शनिवार की देर रात कमरे में महिला का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जिला मुरादाबाद के थाना छजलैट क्षेत्र के अंतर्गत गांव मथाना निवासी जरीफ पुत्र खलील अहमद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई में कहा, कि उसकी पुत्री तराना की शादी चांदपुर क्षेत्र के गांव मिर्जापुर बेला निवासी शहजाद पुत्र शहाबुद्दीन के साथ एक वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी पुत्री से ससुराल वाले दहेज के उत्पीड़न व आये दिन मारपीट करते रहते थे। बताया कि उसकी पुत्री तराना को मायके सास और नंद लेकर मिर्जापुर आये थे। आरोप है कि पति शहजाद सास नाजरा जेठ नवाबूद्दीन, नयाब जेठानी गुलशन नन्द साजिया, रशिदा देवर नौशाद उसकी पुत्री...