मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के खुटाही गांव में रविवार को पंखे में साड़ी के फंदे से लटककर श्याम चौधरी (38) ने खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पारू सीएचसी ले गई। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। ग्रामीणों के मुताबिक श्याम चौधरी के परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था। मृतक श्याम चौधरी की पत्नी रंजू देवी ने पुलिस को बताया कि बच्चे का मौजा खरीदने बाजार चली गई। वहां से घर पहुंची तो देखा कि एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। आवाज लगाने पर अंदर से कुछ जवाब नहीं मिला तो परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से दरवाजा तोड़ा तो देखा कि पति पंखे में साड़ी के फंदे से लटक रहे थे। उसने बताया कि उसे एक पुत्र आ...