मुजफ्फर नगर, जून 9 -- चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कूल्हेडी में देर शाम घर में गोबरी फेरते वक्त तूफान पंखे से करंट लगने से युवती की मौके पर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी में देर शाम 19 वर्षीय साक्षी घर के आंगन में गोबरी फेरकर सफाई कर रही थी। भीषण गर्मी से बचने को साक्षी ने तूफान पंखा चलाया था।गोबरी फेरते वक्त अचानक साक्षी करंट प्रवाह हो रहे पंखे को चपेट में आकर दूर जा गिरी। परिजनों ने पास जाकर देखा तो साक्षी की सांसे उखड़ रही थी। आननफानन में परिजन साक्षी को लेकर चरथावल की तरफ भागे।रास्ते में ही साक्षी ने दम तोड़ दिया। घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...