रामपुर, मई 11 -- गांव मधुकर निवासी भगवानदास के परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा है। शुक्रवार देर रात उनकी चालीस वर्षीय पत्नी राजवती टेबिल फैन को एक जगह से उठाकर दूसरी जगह रख रही थीं। पंखे में करंट उतर आया और वह चपेट में आकर झुलस गईं। हादसे से समारोह में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन परिजन उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उपचार के बाद हालत काबू होने पर उन्हें घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...