लखनऊ, जून 24 -- निगोहां के अघइया में पंखे से उतरे करंट की चपेट में आकर दम्पति की मौत हो गई। मंगलवार सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर पड़ोस में रह रही नातिन आई तो देखा कि नानी के ऊपर फर्राटा पंखा गिरा पड़ा था। नाना-नानी मृत पड़े थे। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम न कराने की बात कहकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया। अघइया निवासी रमाशंकर दीक्षित (85) पत्नी सरला देवी (78) के साथ परिवार से अलग रहते थे। बेटे सुरेन्द्र ने बताया कि सोमवार रात खाना खाकर माता-पिता कमरे में सोने चले गए। कमरे में चारपाई के पास वह फर्राटा पंखा लगाते थे। मंगलवार सुबह काफी देर तक पिता रमाशंकर और मां सरला कमरे से बाहर नहीं निकलीं। कुछ दूरी पर रह रही उनकी नातिन रूबी उन्हें जगाने आई तो देखा नाना-नानी जमीन पर मृत हालत में पड़े थे। पंखा नानी से सिर पर गिरा हुआ था। चीख पुकार...